INDORE में SAMSUNG कि नकली LED बेच रहे दो दुकानदारों के यहां कार्रवाई - MP NEWS

इंदौर
। महालक्ष्मी कॉन्प्लेक्स में स्थित डायमंड रेडियो और वेदांत इलेक्ट्रॉनिक्स पर सैमसंग की नकली एलईडी और दूसरे उपकरण बेचे जाने का आरोप है। दिल्ली और भोपाल से आई कॉपीराइट टीम ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर दोनों दुकानों पर कार्रवाई की है।

इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अनिल मंगवानी और पुनीत सलूजा पुलिस हिरासत में

थाना प्रभारी बीडी त्रिपाठी ने बताया, देर रात दिल्ली और भोपाल से आई कॉपीराइट टीम के अधिकारियों द्वारा महारानी रोड स्थित दो इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम पर कार्रवाई की है। कार्रवाई डायमंड रेडियो महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स संचालक अनिल मंगवानी और वेदांत इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक पुनीत सलूजा के यहां हुई। 

3000 रुपए की टीवी पर सैमसंग का स्टीकर लगाकर 13000 में बेचते थे

दोनों व्यापारियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों दुकानों से सर्चिंग करने पर दुकान से नकली सैमसंग के 130 स्टीकर मिले हैं। सूत्रों की मानें, तो यह व्यापारी 3 हजार का टीवी ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनी का नकली स्टीकर लगाकर 13 से 14 हजार में बेच दिया करते थे। व्यापारियों द्वारा लोकल एलसीडी को भी ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर चिपका कर बेचा जा रहा था।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!