CTET EXAM उम्मीदवारों के लिए दो नई शर्तें, ध्यान से पढ़ें नहीं तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) 31 जनवरी को आयोजित की गई है। परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा किया जा रहा है। गाइड लाइन में दो महत्वपूर्ण बातें हैं। इसी के लिए रिमाइंडर नोट डाला गया है। सभी उम्मीदवारों को कोविड-19 घोषणा पत्र लाना होगा इसके अलावा उन्हें अपने पेरेंट्स की सहमति का पत्र भी लाना होगा।

उम्मीदवारों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया तो परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं देंगे

अभ्यर्थियों को घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा की उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर घोषणापत्र दिखाना होगा। किसी भी कीमत पर एक दूसरे से न ही हाथ मिलाएं या गले लगें। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) की ओर से सीटीइटी की वैधता आजीवन किये जाने के बाद पहली बार परीक्षा होने जा रही है। देशभर के 135 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी।

CTET EXAM 2021 GUIDELINE 

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा। 
पेपर-1 के लिए सुबह 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 
पेपर-2 के लिए रिपोर्टिंग करने का अंतिम समय दोपहर दो बजे है। 
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। 
परीक्षा के दौरान सभी स्टूडेंट्स को कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा।
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा। 
ओएमआर शीट में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है। 
अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है। 
परीक्षार्थी एक दिन पहले परीक्षा केंद्र को अच्छे से देख आएं, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की दूरी का अंदाजा लग जाये।
उम्मीदवारों को अपने साथ 50 एमएल की सैनेटाइजर की एक पारदर्शी बोतल लेकर परीक्षा केंद्र में जाना होगा। 
परीक्षार्थियों को गलव्स, फेस मास्क पहन कर आना और खुद की पारदर्शी पानी बोतल लानी होगी अन्यथा उन्हें किसी और बोतल से पानी पीने की इजाजत नहीं होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!