MPPSC 2019- पदसंख्या एवं आयुसीमा में वृद्धि का शुद्धि पत्र जारी - MP NEWS

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के पदों में वृद्धि की घोषणा की है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को शुद्धि पत्र जारी किया। स्टेट सर्विस एग्जाम 2019 का आयोजन 540 रिक्त पदों के लिए हुआ था परंतु अब 31 पदों की वृद्धि के साथ 571 पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

सामान्य महिला, शासकीय कर्मचारी एवं अन्य को आयु सीमा में छूट

अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदक और एससी,एसटी, OBC सहित विभिन्न शासकीय संस्था के कर्मचारियों व नगर सैनिक आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इन कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 38 वर्ष रहेगी। इसके अलावा आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी रहेगी। हालांकि यह अतिरिक्त छूट सिर्फ वर्ष 2019 के लिए दी गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है। इसका स्कोरकार्ड जारी हो चुका है। लेकिन उम्मीदवारों के इसके रिजल्ट का इंतजार है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !