MP TEHSILDAR TRANSFER LIST 16 DEC 2020 - मध्यप्रदेश तहसीलदारों की तबादला सूची

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय ने तहसीलदारों की तबादला सूची जारी कर दी है। अवर सचिव राजस्व विभाग श्री अनूप कुमार मुंडा के हस्ताक्षर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में 14 तहसीलदारों के ट्रांसफर किए गए हैं जबकि एक तहसीलदार का ट्रांसफर निरस्त किया गया है। 

मध्य प्रदेश के तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट

  1. श्री आदर्श शर्मा उज्जैन से धार 
  2. श्री चंद्रमणि सोनी सीधी से रीवा 
  3. श्री सुधीर कुशवाहा सीहोर से पन्ना 
  4. श्री निकेत चौरसिया पन्ना से निवाड़ी 
  5. श्री महेंद्र प्रताप सिंह किरार भोपाल विधि और विधाई निर्वाचन कार्य विभाग से राजगढ़ 
  6. श्री नरेंद्र बाबू यादव सागर से सीहोर 
  7. श्री राकेश खजुरिया सीहोर से शाजापुर 
  8. श्री इसरार खान सागर से विदिशा 
  9. श्रीमती ऋषि मौर्य भोपाल निर्वाचन से राज्य योजना मंडल भोपाल 
  10. श्रीमती गीतांजलि शर्मा भोपाल निर्वाचन से भोपाल जिला 
  11. श्री आनंद मालवीय अशोकनगर से इंदौर 
  12. श्री दीपक शुक्ला शिवपुरी से ग्वालियर 
  13. श्री नरेश चंद्र गुप्ता ग्वालियर से शिवपुरी 
  14. श्री दीपक पांडे नीमच से प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल 
  15. श्री अजय कुमार शर्मा विदिशा से टीकमगढ़ ट्रांसफर निरस्त

चुनावी जमावट है, पुराने इलाकों में पदस्थ किए गए हैं 

राजस्व विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई ट्रांसफर सूची दरअसल ट्रांसफर लिस्ट नहीं है बल्कि कई तहसीलदारों के ट्रांसफर को निरस्त करके उन्हें वापस भेजा गया है। क्योंकि इन अधिकारियों ने नवीन पदस्थापना पर जॉइनिंग दे दी थी इसलिए इसे ट्रांसफर लिस्ट नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह सरकार में नगर पालिका- नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए तहसीलदारों के तबादले किए हैं।

MP NAYAB TEHSILDAR TRANSFER LIST 16 DEC 2020 - मध्यप्रदेश नायब तहसीलदारों की तबादला सूची 

श्री अंकित मौर्य रीवा से खंडवा 
श्रीमती बसंतीलाल डाबी रतलाम से नीमच 
श्री गिरीश सूर्यवंशी नीमच से मंदसौर 
श्री अनुराग मरावी रीवा से उमरिया 
श्री अनुपम पांडे उमरिया से रीवा 
श्रीमती वंदना हरित रतलाम से मंदसौर 
कुमारी अनुकृति मिश्रा देवास से गुना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!