MP NHM CHO ADMIT CARD जारी, यहां से DOWNLOAD करें

NHM - national Health Mission ने मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (english: community health officer, short: CHO) के पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए admit card ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी 6 दिसंबर को आयोजित होने वाली NHM community health officer Recruitment exam में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in/Vacancy.aspx से एडमिट कार्ड download कर सकते हैं।

NHM community health officer selection process

मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक online mode में राज्य के विभिन्न exam centre पर आयोजित होगी।

How to download NHM CHO admit card

1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
4- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एग्जाम का एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
5- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

NHM community health officer exam pattern

1-एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न MCQ होंगे। हर सवाल के लिए 4 ऑप्शन दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों को सवाल के सही जवाब पर क्लिक करना होगा।
2- सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि exam में negative marking नहीं है।
3- लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की एक combined merit list तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर चयन किया जाएगा।
4- चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां राज्य के विभिन्न community Health centres में की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!