INDORE: BJP विधायक कोरोना संक्रमित, दिसंबर में 81 मौतें, 15572 पॉजिटिव मिले - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने खुद अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  

मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रही हूं, जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच अवश्य करवाएं। इंदौर में 31 दिन बाद सबसे कम 350 के नीचे कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा आया है। देर रात 347 नए पॉजिटिव मिले। 

दिसंबर में ऐसा चौथी बार हुआ है जब लगातार तीसरे दिन 400 से नीचे नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले 19 नंवबर को 313 और 20 दिसंबर को 386 नए पॉजिटिव सामने आए थे। मौत के आंकड़े में 4 का और इजाफा हुआ है। दिसंबर के 21 दिनों में 81 मौतें और और 15572 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अब तक जिले में 844 मरीजों की जान गई है। अब तक 52296 मरीजों में से 47359 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो अब यह आंकड़ा 4093 तक पहुंच चुका है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!