शिक्षिका और बैंक अधिकारी सहित 3 महिलाएं ब्लैकमेलिंग का शिकार - BHOPAL NEWS

भोपाल।
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों में महिलाओं को ब्‍लैकमेल करने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां महिलाओं से आरोपितों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की, उन्‍हें फुसलाया और उनसे संबंध बनाए। उसके बाद फोटो और वीडियो उनके पति व परिजन को भेजने के नाम पर उन्‍हें ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

पुलिस ने तीनो मामलों में शिकायत मिलने के बाद आरोपितों की तलाश कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है। शाहपुरा, अशोका गार्डन और पिपलानी में तीन अलग-अलग महिलाओं ने कुछ शातिर आरोपितों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि आरोपितों ने फर्जी आइडी के जरि पहले महिलाओं से फेसबुक और वॉट्सएप माध्यम से दोस्ती की। उसके बाद उनको अपने प्रेमजाल में फंसाया। बाद में उनके अश्‍लील फोटो लिए और उन्‍हें ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया। शातिर आरोपितों ने दो महिलाओं से तो उनके घर पहुंच कर जेवरात तक हड़प लिए। 

ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई इन महिलाओं में एक बैंक में अफसर हैं और दूसरी शिक्षिका है। जबकि अशोका गार्डन मैं ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई महिला एक निजी कंपनी में काम करती है। पुलिस ने तीनों मामलों में शिकायत मिलने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह ब्लेकमैलिंग का शिकार तीनों महिलाएं शादीशुदा हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });