इंदौर। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के चिल्लर डेम में डोंगी (छोटी नाव) पलटने से पांच लोग डूब गए। पांचों के शव मिल गए है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं, उनकी 2 बेटियां एवं एक 9 वर्षीय बालक शामिल हैं।
आगर जिले में ग्राम कानड़ से लगभग 9 किमी दूर लाखा खेड़ी गांव से पचेटी माता मंदिर दर्शन के लिए डेम का एक नाला पार करने के लिए डोंगी में सवार होकर जा रहे थे। सभी पांचों लोग एक ही परिवार के हैं जिसमें दो महिलाएं, दो बालिकाएं और एक बालक शामिल हैं।
डूबकर मरने वालों में जया (13) और उसकी मां रामकन्या पत्नी जगदीश (35), सुनीता पत्नी रामप्रसाद (40), उसकी बेटी अलका (13) साल के शव जल्दी निकाल लिए गए थे। जबकि अभिषेक (9) का शव काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। पांचों लोगो के शव बरामद करने के लिए SDRF दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था।
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मृतकों की अंत्येष्टि के लिए 5-5 हजार रुपए देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एएसपी आगर ने रेस्क्यू करने वाले SDRF प्रभारी सुरेश कुमार यादव सहित जवान महेश खराड़ी, घीसुलाल एवं लक्ष्मण मीणा को मौके पर ही 500-500 का इनाम दिया।
03 दिसम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here