कर्मचारी दीपावली पर पुरानी पेंशन के लिए रंगोली बनाएंगे - MP EMPLOYEE NEWS

 मंडला। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा जारी एनपीएस विरोधी एक दिवसीय ब्लाकवार धरना प्रदर्शन के क्रम में मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक के पुलिस ग्राउंड में 9 नवंबर को जबरदस्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, संभागीय अध्यक्ष संदीप वर्मा, जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, गंगाराम यादव की उपस्थिति में आयोजित धरना कार्यक्रम में लोक गायक शिक्षक सुशील शिवहरे एवं ओंकार प्रसाद यादव ने एनपीएस के विरोध में गीतों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे आंदोलनरत कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।  

ट्वेटा के बैनर तले आयोजित इस धरना कार्यक्रम में सचिव संघ के अध्यक्ष दीना वरकड़े, प्रांतीय महासचिव साकेत खोखर, विनोद शर्मा पटवारी संघ से अगस्तीन सिरसाम, सतीश सैयाम महिला बाल विकास संघ से वंदना मरावी, अमरकली मसराम सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। सभी संगठनों के प्रमुखों ने अपने उद्बोधन में पुरानी पेंशन बहाल होने तक एनपीएस के विरोध में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। 

एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर ने अपने उद्बोधन में इस दीपावली के पर्व पर सभी एन पी एस कर्मचारियों से अपने घरों, बाजार, चौराहों पर एनपीएस के विरोध  एवं पुरानी पेंशन के समर्थन में रंगोली बनाने का आह्वान किया, जिसका सभी उपस्थित कर्मचारियों ने पुरजोर समर्थन किया। धरना स्थल पर उपस्थित दिवंगत शिक्षकों के  परिजनों ने आन्दोलनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। 

उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें  ₹1300- 1900 रुपए पेंशन मिल रही है, जिसके कारण उन्हें घर खर्च चलाने के लिए पंचायत में मजदूरी करनी पड़ रही है। एसोसिएशन की ओर से ऐसे परिवारों के सदस्यों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए नियमों में शिथिलीकरण करने की लड़ाई को सड़क के साथ ही कोर्ट में भी लड़ने का निश्चय किया गया। 

इस धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के 90% सदस्यों ने अनुशासित होकर ड्रेस कोड का पालन किया, जिसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से ब्लाक कार्यकारिणी बीजाडांडी को ₹1000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। आंदोलनरत कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम से पोस्ट कार्ड लिखकर एवं नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

इस एनपीएस विरोधी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकारी जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कटारे,  नैनपुर ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, कोषाध्यक्ष के के चौहान, नारायणगंज से उमेश यादव, विनय सोनी, रानू बेन, अजय मरावी, ब्लाक अध्यक्ष कमलेश मरावी, अनिल श्रीवास्तव, जयदेव मार्को, अंग्रेज सिंह उईके, बेनी प्रसाद सिंगरौर, मूलचंद कुंजाम, निगम दास मोगरे, सुकरात सिंह पूसाम, अर्चना गोमास्ता, नीलू कुशराम, शकुन सोनी, गोमती उईके, रंजीता कोल्हिया, सरोज उइके, प्रमिला संत, पदमा सिंगरौरे, बीजाडांडी ब्लाक अध्यक्ष कमोद पावले  मोहन यादव, विवेक मिश्रा, ओंमकार मिश्रा, संजय रजक, टेकलाल उद्दे, मदन मिश्रा, अखिलेश नामदेव, माधुरी मरावी, गोमती झारिया, हरी लाल यादव, दुर्गा यादव, ओंकार लाल यादव, कुशल सिंह परस्ते, नीलोत्री तेकाम, अनिल नंदा, सुनीता परस्ते, माया माझी, दिलीप गौठरिया, रफीक आजाद, त्रिवेणी वरकडे, नरेंद्र मरावी, शालिक राम साहू, स्वर्ण लता कोर्चे, विजयलक्ष्मी कुशराम सहित सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारी शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !