इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी न करने वाले आईटी मैनेजर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ 27 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म करने और लोहे की रॉड से पीटने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
लसूडिया टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि आरोपी योगेंद्र उइके के खिलाफ उसी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में 2 माह से रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी। वह एक निजी बैंक में आईटी मैनेजर के पद पर काम करता था। दोस्ती के दौरान ही उसने शादी की बात कर ली थी। इसलिए विश्वास में आकर युवती उसी के साथ लिव इन में रहने लगी थी।
दिसंबर माह में आरोपी ने युवती को शादी का आश्वासन दिया था, लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ लोहे की राॅड से मारपीट की और धमकाया कि मेरी शिकायत पुलिस में की तो जान से मार दूंगा। इसके बाद युवती ने अपने मुंह बोले भाई के माध्यम से थाने आकर उसकी रिपोर्ट की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।