BHOPAL में टीवी पत्रकार की सिर कुचली लाश मिली, शनिवार से लापता था - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीवी पत्रकार सैय्यद आदिल वहाब की सिर्फ कुचली हुई लाश मिली है। पत्रकार का शव सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित गौशाला के पास मिला है लेकिन जहां शव मिला है वहां संघर्ष के कोई निशान नहीं है। पत्रकार की गाड़ी भी गायब है। भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों को हत्यारों की तलाश में लगाया गया है।

किसी अन्य स्थान पर हत्या करके गौशाला के पास लाश फेंकी गई है

मृत युवक के परिजनों ने एक दिन पहले यानी रविवार को अशोका गार्डन पुलिस थाने में में आदिल वहाब की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाग सेवनिया पुलिस के अनुसार आदिल की लाश एक गौशाला के पास पड़ी मिली थी। सिर को किसी भारी चीज से कुचला गया है। पुलिस के मुताबिक लाश के पास न तो उसकी गाड़ी मिली और न ही दूसरे सामान। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आदिल की कहीं और हत्या की गई और उसके बाद उसे जंगल के पास स्थित गौशाला के पास फेंका गया।

भोपाल पुलिस सीडीआर के जरिए हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में 

इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। आदिल के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!