नई दिल्ली। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अब तक हुई मृत्यु का रिकॉर्ड सार्वजनिक कर दिया है। अब तक कोविड-19 को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ रही थी परंतु रिकॉर्ड सामने आ जाने के बाद लोग इस स्टडी कर सकते हैं कि कोरोनावायरस किस उम्र के व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है।
कोरोनावायरस किस उम्र के व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है (आंकड़े दिनांक 12 अक्टूबर 2020 तक)
17 साल से उम्र के 1% कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
18 से 25 साल की उम्र के 1% मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
26-44 साल की उम्र में 10% लोगों की मौत हुई है।
45-60 की उम्र के लोगों में 35% की मौत हुई है।
60 साल से ज्यादा के लोगों में 53 फीसदी मृत्युदर है।
कुल मिलाकर 26 से 40 साल के नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी व्यक्ति के पास जाने से पहले फेस मास्क से मुंह और नाक पूरी तरह से कवर कर ले।
45 से 60 वर्ष उम्र के लोगों को बहुत जरूरी है कि वह किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। यदि किसी से आमने सामने मिलना जरूरी है तो खुले में मिले, बंद कमरों में ना मिले।
60 साल से अधिक उम्र के लोग जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, सभी प्रकार के सार्वजनिक संपर्क बंद कर दें।