CBSE 10th-12th EXAM GUIDELINE जारी, यहां पढ़ें

नई दिल्ली। CBSE 10th-12th EXAM के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की होम मिनिस्ट्री डे गाइडलाइन जारी कर दी है। यह गाइडलाइन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए मैंडेटरी होगी। स्कूल एडमिन की रिस्पांसिबिलिटी है कि वह गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम हॉल का सिटिंग अरेंजमेंट करें और स्टूडेंट से गाइडलाइन का पालन करवाएं।

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एग्जाम होगा। एग्जामिनेशन सेंटर में स्टाफ एवं स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग और सभी के लिए सैनिटाइजर की अवेलेबिलिटी कंपलसरी है। होम मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी कन्टेनमेंट जोन में एग्जामिनेशन सेंटर नहीं होगा। 

परीक्षा केंद्रों में मौजूद सभी छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ के अन्य कर्मियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल बसों का संचालन करवाया जा सकता है।  

परीक्षा के लिए लॉकडाउन में छूट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 10th-12th की शेष बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट देने का फैसला किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, 'विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क जैसी शर्तों के साथ 10वीं 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं के आयोजन के लिए लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट देने का फैसला किया गया।' स्टूडेंट का एग्जामिनेशन हॉल कार्ड ही ई पास के तौर पर मान्य होगा।

स्टूडेंट के लिए CBSE द्वारा जारी की गई गाइडलाइन

1. सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा। 
2. सभी छात्रों को मास्क या कपड़े से अपनी नाक व मुंह को ढंकना होगा। 
3. सभी छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
4. पेरेंट्स को अपने बच्चों को बताना होगा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे क्या सावधानियां बरतें।
5. पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो।
6. परीक्षा देते समय छात्रों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
7. एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का छात्रों को पालन करना होगा।
8. परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में लिखी होगी।
9. उत्तरपुस्तिका सुबह 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच बांटी जाएंगी।
10. प्रश्नपत्र सुबह में 10.15 बजे बांटे जाएंगे।
11. 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने का होगा । 10.15 बजे से लेकर 10.30 बजे तक छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए होगा।
12. 10.30 बजे से छात्र प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !