लॉक डाउन में राशन लेने गयी किशोरी का रेप | JABALPUR NEWS

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे जबलपुर लॉक डाउन है तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। लोग सिर्फ जरुरतों का सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे है। जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में भी यही स्थिति है। जहां पर किशोरी घर के लिए दुकान से किराना का सामान लेकर लौटी, जब वह सूनसान रास्ते से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान सूरज नामक बदमाश धमकी देते हुए उठाकर खेत में ले गया, जहां पर उसके साथ रेप कर दिया. पुलिस ने मामले में सूरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार चरगवां में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी रीना (परिवर्तित नाम) घर से लगभ्ग शाम 7 बजे के घर के लिए किराना लेने के लिए दुकान गई थी। जब रीना सामान लेकर घर वापस आ रही थी तभी रीना को सूनसान रास्ते  में सूरज नामक बदमाश ने देखा तो पीछा करने लगा। कुछ दूर जाने पर सूरज ने रीना को रोक लिया, जिस पर रीना ने घबराकर शोर मचाया लेकिन उसकी आवाज सुनने वाला कोई नही था, सूरज ने जान से मारने की धमकी देते हुए रीना का बलात्कार किया ।

इधर रीना के घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए, वे तलाश करते हुए निकले तो रास्ते में किराना सामान का थैला मिला, जिससे वे और घबरा गए, परिजन तलाश कर ही रहे थे कि कुछ देर बाद रीना रोते बिलखते हुए घर पहुंच गई, रीना की हालत से देख परिजन घबरा गए, जिनके पूछताछ करने पर रीना ने सूरज द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। परिजनों के साथ देर रात एक बजे के लगभग रीना थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने सूरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!