दिल्ली-भोपाल शताब्दी निरस्त, कोरोनावायरस इफेक्ट | BHOPAL NEWS

भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा देखते हुए दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। डीआरएम भोपाल ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की। 

डीआरएम भोपाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली- हबीबगंज- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 21 मार्च 2020 से दिनांक 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगी। 

इससे पहले कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण गाड़ी संख्या 82401/82402 एवं 82403/82404 महाकाल एक्सप्रेस को 19 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा भोपाल जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, इटारसी से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर, इटारसी-बीना-इटारसी पैसेंजर सहित कई ट्रेनें निरस्त की जा चुकी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!