MPPEB ने 2020 में होने वाली कई परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किया | MP PEB TIME TABLE 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2020 में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियिल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर डेट शीट जारी किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

जारी शेड्यूल में बोर्ड ने प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट,सब इंजीनियर रिक्रूटमेंट टेस्ट, एनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट, नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट ऐंड प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट एग्जाम की डेट्स का ऐलान किया हैं।

25 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम्स

डेटशीट के मुताबिक 25 अप्रैल 2020 से शुरू हो रही परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी, वहीं दोपहर की 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। ऑफिशियिल वेबसाइट के अलावा  उम्मीदवार peb.mponline.gov.in पर भी अपना टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। 

इन परीक्षाओं की आई तारीख

प्राइमरी स्कूल टीईटी 25 अप्रैल
प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 16 से 17 मई 2020
प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 24 मई 2020
इंजीनियर भर्ती परीक्षा 6 से 7 जून
एएनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट 20 से 21 जून
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 28 जून 
जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट 4 से 5 जुलाई 2020
प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 4 से 5 जुलाई 2020

Month - May 2020
1. Pre-Polytechnic Test - 2020 (PPT) Entrance Test 16 - 17 May 2020
2. Pre-Veterinary & Fisheries Entrance Test-2020 (PV&FT) Entrance Test 24 May  2020
3. Diploma in Animal Husbandry Entrance Test-2020 (DAHET) Entrance Test 24 May 2020

Month - June 2020
4. Group-03 Sub Engineer Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 06 - 07  Jun. 2020
5. ANM Training Selection Test (ANMTST) - 2020 Entrance Test 20 - 21  Jun. 2020
6. Pre-Agriculture Test (PAT) - 2020 Entrance Test 28  Jun. 2020 

Month - July 2020
7. General Nursing Training Selection Test (GNTST) and Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2020 Entrance Test 04 - 05 Jul. 2020
8. Group-02 (Sub Group-04) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 18 - 19 Jul. 2020

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !