दुनिया का पहला मोबाइल किस इंजीनियर ने बनाया - Mobile ka aavishkar kisne kiya - GK IN HINDI

मोबाइल फोन का उपयोग तो हम सभी करते हैं। अब तो यही स्मार्टफोन हो गया है। 4G हो गया है। जल्द ही 5G आने वाला है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का पहला मोबाइल फोन किस इंजीनियर ने बनाया था। मोबाइल फोन का आविष्कार कब हुआ। दुनिया का पहला मोबाइल फोन किस कंपनी ने लांच किया। इसकी कीमत कितनी थी। दुनिया के पहले मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप कितना था। भारत में मोबाइल फोन कब आया। भारत में मोबाइल फोन लाने वाले कारोबारी और कंपनी का नाम क्या है। इन सभी सवालों के जवाब पढ़ते हैं: 

मोबाइल फोन का आविष्कार कब हुआ किसने किया, इंजीनियर और कंपनी का नाम


मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया। 3 अप्रैल 1973 मोबाइल फोन का बर्थडे दर्ज किया गया। यही वह तारीख है जब मोबाइल फोन सबसे पहली बार उपयोग किया गया। यानी दुनिया का पहला मोबाइल फोन लांच हुआ। यह तो आप जानते ही हैं कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन मोटरोला कंपनी ने लांच किया था। इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 1970 में मोटरोला कंपनी ज्वाइन की थी। जॉइनिंग के साथ ही वह वायरलेस काम करने लगे थे और 1973 यानी मात्र 3 साल में उन्होंने वह कर दिखाया जिसका सपना किसी ने नहीं देखा था।

दुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन, बैटरी बैकअप और कीमत

मार्टिन कूपर द्वारा बनाये गए पहले मोबाइल फोन का वजन लगभग 2 Kg था। एक बड़ी सी बैटरी को कंधे पर लटका कर चलना पड़ता था। एक बार चार्ज होने के बाद उस मोबाइल से 30 मिनट तक बातें कि जा सकती थी लेकिन उसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था। 1973 में मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रूपए) थी। 

मोबाइल फोन की बाजार में बिक्री कब से शुरू हुई


1973 में लांच हुए पहले मोबाइल फोन को 0G (Zero Generation) मोबाइल फोन कहा जाता था। पहले मोबाइल फोन के आविष्कार के 10 साल बाद वर्ष 1983 में मोटोरोला ने आम लोगों के लिए पहली बार मोबाइल बाजार में लाया जिसका नाम था – Motorola DynaTAC 8000X . एक बार चार्ज होने के बाद इससे 30 मिनट तक बाते हो सकती थी। इसमें 30 मोबाइल नंबर भी save किया जा सकता था और उस समय उसका मूल्य 3995 अमेरिकी डॉलर (₹ 295669) रखा गया था।

भारत में मोबाइल फोन कब आया?

भारत में मोबाइल फोन का आगमन दुनिया के पहले मोबाइल (DynaTAC 8000X) बनने के 12 साल बाद 31 जुलाई, 1995 को हुआ। दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए भारत में 20 फरवरी, 1997 में ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) की स्थापना की गयी।

भारत में पहली मोबाइल सेवा किसने शुरू की 


भारत में मोबाइल सेवा प्रारम्भ करने का प्रयास वर्ष 1994 के मध्य से ही भारत के उद्यमी भूपेन्द्र कुमार मोदी द्वारा किया जाने लगा था। उन्हीं की कंपनी ‘Modi Telstra’ ने देश में पहली बार मोबाइल सेवा का प्रारम्भ किया तथा पहला मोबाइल काॅल इसी कंपनी के नेटवर्क (जिसे मोबाइल नेट कहा जाता था) पर कोलकता से दिल्ली किया गया था। इसी कंपनी को आगे चलकर ‘Spice Mobiles’ के नाम से जाना गया।
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !