बेडरूम में बॉयफ्रेंड की लाश दफन करके 12 दिन तक साथी रही लड़की | MP NEWS

सीधी। ये घटना सीधी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुसमी थाना क्षेत्र के कमक्ष गांव की है। इस गांव में एक युवती अपने प्रेमी की लाश अपने बेडरूम में दफन किए बैठी थी। उसने घर में ही प्रेमी की कब्र बना रखी थी। वो पूरे दो महीने 12 दिन तक प्रेमी की लाश कमरे में दबाए बैठी रही।

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई मोहब्बत

जानकारी के मुताबिक इस युवती का इंसान मोहम्मद नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम की शुरुआत भी मोबाइल फोन पर रॉन्ग नंबर लगने से हुई थी। उसके बाद युवती और इंसान मोहम्मद के बीच बातचीत शुरू हुई जो प्यार में बदल गयी। 27 साल का इंसान मोहम्मद सतना का रहने वाला था। प्यार परवान चढ़ा तो युवती इंसान मोहम्मद के साथ कटनी जाकर रहने लगी। वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों कमछ गांव लौट आए और यहां रहने लगे।

6 दिसंबर को खुदकुशी

कुसमी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी और प्रेमिका के बीच 6 दिसंबर को जबरदस्त झगड़ा हुआ। उसके अगले दिन 7 दिसंबर 2019 को इंसान मोहम्मद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान प्रेमिका घर पर नहीं थी। घर लौटने पर उसने इंसान की लाश फंदे पर लटकी देखी तो वह डर गई। प्रेमी की मौत का राज कहीं खुल न जाए, इसलिए उसने घर में ही कमरे के अंदर गहरा गड्ढा खोदा और उसमें इंसान की लाश दफन कर दी।

प्रेमी के परिवार को था शक

इंसान मोहम्मद के गुम होने पर उसके परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उसके बाद परिजनों ने प्रेमिका के ऊपर ही इंसान की हत्या का शक जाहिर किया। इसी बीच पुलिस को दोनों के बीच प्रेम का राज पता चला, तो उसके बाद पुलिस ने गहरी पड़ताल शुरू कर दी। जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!