मप्र के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट | MP NEWS

भोपाल। आदिम-जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंसियल अकदामिक सोसायटी के अन्तर्गत संचालित 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों कक्षा 6 और 9 की 8,400 सीटों के लिये ऑनलाइन आवेदन अब 5 फरवरी जमा किए जा सकेंगे। इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। 

कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में अथवा विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालयों की सूची एवं विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्राप्त किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों का मानदेय

प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के मानदेय के सम्बन्ध में स्पष्ट किया किया गया है। ऐसे पीजीटी, जिनके पास स्नातकोत्तर के साथ बी.एड./एम.एड./एम.फिल या पीएचडी की योग्यता है, उन्हें ही नवोदय विद्यालय के समान मानदेय होगा। अन्य स्थिति में राज्य नियम अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!