वाटर टूरिज्म स्पॉट हनुवंतिया जल महोत्सव में पर्यटकों को लुभाने तैयार | MP NEWS

खंडवा। मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड तथा इकलौता वाटर टूरिज्म स्पॉट हनुवंतिया (Water tourism spot hanuvantia) चौथे जल महोत्सव (Jalmhotsav) के लिए लगभग तैयार है। महोत्सव (Water festival) का अनौपचारिक शुभारंभ 20 दिसंबर को होगा। पर्यटकों (Tourists) के लिए इस बार अच्छी खबर यह है कि इस बार जलाशय पूरी तरह लबालब है।  

हनुवंतिया में जलाशय के किनारे लगीं सीढ़ियां अभी भी पानी में डूबी हुई हैं, जबकि हर साल जनवरी में जलस्तर कम होने लगता था लेकिन इस बार जो जलस्तर है, उसके चलते पर्यटक मार्च तक वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां तैरने वाले वाटर स्कूटर, जलपरी व क्रूज भी पर्यटकों के लिए तैयार खड़े हैं। पर्यटक जलाशय के बीच हाउस बोट में रात भी बिता सकेंगे। चौथा जल महोत्सव प्रारंभ होने से पहले पर्यटन निगम के अफसरों ने बैक वाटर का निरीक्षण किया है। 

इस दौरान पर्यटकों को जल मार्ग से नागरबेड़ा तथा सिंगाजी तक सैर कराने की भी योजना है। इंजीनियरों ने जल मार्ग के लिए पाॅइंट चिह्नित किए हैं। इनके बीच से बोट दोनों स्थानों तक जा सकेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!