भोपाल। भोपाल में 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सालाना तब्लीगी इज़्तिमा में तशरीफ़ लाये जायरीनों की सहूलियत के लिए मोबाइल एप वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से देश एवं विदेश से आये जयरीनों को बड़ी ही आसानी से इज़्तिमा स्थल नगर निगम द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त हो सकती है।
जानकारी के साथ ही वे इज़्तिमा स्थल पर मौजूद सुविधाओं को ढूंढ कर एप्लीकेशन के माध्यम से उन तक आसानी से पहुँच सकते हैं। देश विदेश से आये जयरीनों की सहूलियत के लिए इस एप्प को विभिन्न भाषाओं जैसे की हिंदी, बांग्ला, उर्दू, अरबी, फ्रेंच, स्पेनिश, चीनी, रशियन इत्यादि 14 भाषाओं में संचालित किया जा रहा है।
www.bhopaleztima.org यह एप्लीकेशन इज़्तिमा स्थल पर विभिन्न स्थानों पर लगे QR कोड अथवा URL के माध्यम से खोल सकते हैं या फिर गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन में पुलिस सहायता केंद्र, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, फूडजोन, वजूखाना की लोकेशन, शौचालय की लोकेशन एवं पार्किंग की लोकेशन आदि की जानकारी उपलब्ध है।
bhopaleztima मोबाइल एप अभी DOWNLOAD करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें