इंदौर। शनिवार से शुरू हुई ट्रक और ट्रांसपोर्ट संचालकों की हड़ताल (Trucks and transport operators strike) मंगलवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही बुधवार से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक परिवहन मंत्री ने हमें हर समस्या हल करने का आश्वासन दिया है, जबकि डीजल पर से वैट हटाने और इसकी कीमत दूसरे राज्यों के समकक्ष लाने के लिए एक महीने का समय मांगा है। हमने उन्हें स्पष्ट कहा है कि एक महीने में ऐसा नहीं हुआ तो हम फिर से हड़ताल करेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दशहरा होने से वैसे भी अवकाश था, लेकिन हड़ताल खत्म होने से कुछ लोगों ने अपने ट्रक चलाना शुरू कर दिए थे।
बुधवार से सभी ट्रक चलने लगेंगे। ट्रांसपोर्टर्स ने भी लंबी दूरी का माल बुक करना शुरू कर दिया है। चार दिन काम बंद रहने से शुरुआती कुछ दिनों में अभी लोड रहेगा।