नई दिल्ली। भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड डाटा प्लान जांच किया है। इसमें 200जीबी डाटा मिलेगा जो 180 दिन तक वेलिडिटी के साथ आएगा। यानी आप 180 दिनों में कभी भी 200 जीबी का यूज कर सकते हैं। हर दिन 1 जीबी या तो यूज करो या अपने आप एक्सपायर हो जाएगा, वाली शर्त हीं है।
भारत की सरकारी टैलिकॉम कम्पनी BSNL ने अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए नए आकर्षक प्लान को पेश कर दिया है। BSNL ने 698 रुपए वाले STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) प्लान को बाजार में उतारा है जिसे खास तौर पर ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इसमें यूजर को 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 200GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की खास बात यह है कि यह बिना किसी डेली डाटा लिमिट के है, यानी यूजर बिना किसी भी तरह की चिंता किए इसका उपयोग कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस प्लान को 15 नवंबर तक वैलिड बताया गया है।