मुस्कान प्लाजा में हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट पकड़ा, 1 नेपाली युवती सहित 4 गिरफ्तार | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। शहर के पॉश इलाके विजयनगर स्थित मुस्कान प्लाजा (MUSKAN PLAZA) में एक आवास में हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट (High profile sex racket) चलने की सूचना पर जब शुक्रवार 11 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने दबिश दी तो वहां पर एक नेपाली युवती सहित 4 युवक-युवतिया संदिग्ध अवस्था में मिले, जिन्हेें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. आरोपी फर्जी नाम से प्लाजा में रुके थे. उनके पास से फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त हुए हैं। 

विजय नगर टीआई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि मुस्कान प्लाजा में ए ब्लॉक के 214 नम्बर कमरे में सेक्स रैकेट चल रहा है। यहां फर्जी आधार कार्ड के आधार पर अम्बिकापुर निवासी इम्तियाज और उसकी पत्नी रुकी थी। उसके साथ दिल्ली निवासी साहिल (Sahil) नाम का युवक व नेपाली मूल की युवती भी मिली. इम्तियाज (Imtiaz) और उसकी पत्नी के पास से जब्त आधार कार्ड व वोटर आईडी में शर्मा सरनेम मिला है. पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ संगठन के लोग भी पहुंच गए और हंगामा किया। इस दौरान एक युवक पर किसी ने चाकू से भी वार कर दिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका प्रकरण लार्डगंज थाने में दर्ज कराया गया। विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास खरे और अमित खम्परिया (Vikas Khare and Amit Khamparia) ने कहा कि लम्बे समय से इस तरह का सेक्स रैकेट शहर में संचालित हो रहा है।

एएसपी साउथ डॉ. संजीव उईके ने बताया कि सेक्स रैकेट की सूचना पर विजय नगर पुलिस ने मुस्कान प्लाजा में दबिश देकर चार युवक-युवती को हिरासत में लिया है। इसमें एक नेपाली मूल की युवती भी है। वे फर्जी नाम से वहां रुके थे। उनके पास से फेक आधार कार्ड जब्त किए गए हैं. फर्जीवाड़े व सेक्स रैकेट की धाराओं में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!