इंदौर। दौरे पर आए दिग्विजय सिंह ने कहा मामा जी की सरकार में मंत्री रहते हुए लक्ष्मीकांत शर्मा इस घोटाला में पकड़ाया। हालांकि सीबीआई ने उसे छोड़ दिया, लेकिन मैं इसके खिलाफ लड़ाई लडूंगा। मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा, केस तो चलना चाहिए उस पर, वह अपराधी तो है।
प्रदेश में चल रहे राजनीतिक कोलाहल पर उन्होंने कहा कि मैं सरकार का अंग नहीं हूं, मैं राज्यसभा सदस्य हूं, इसलिए मेरे दस्तखत से सरकार में कोई काम नहीं होता। सिंह ने मंत्रियों को पत्र लिखने के मामले में कहा कि मैंने सिर्फ कागज आगे बढ़ाया, इसके सिवाय कुछ नहीं कहूंगा।
कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। ना पहले थी और ना अब है। कांग्रेस में पोस्टरबाजी को लेकर कहा कि मैं मैं पोस्टरबाजी पर विश्वास नहीं करता। जब भी मेरे दौरे तय होते हैं, मैं एक लेटर लिखता हूं, जिसमें स्पष्ट करता हूं कि मेरे आने पर मेरे पोस्टर मत लगाइए, मुझे कोई माला ना पहनाए, मेरे नारे मत लगाइए। कोई आतिशबाजी मत करिए।