सौभाग्य नगर में छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला | BHOPAL NEWS

भोपाल। सौभाग्य नगर में एमए की छात्रा पायल पाठक का शव उसी के घर में फांसी पर लटका मिला है। उसकी मां थोड़ी देर पहले ही पड़ौस में गई थी, लौटी तो बेटी की लाश लटकी हुई मिली। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है परंतु आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया हे। 

सौभाग्य नगर निवासी 22 वर्षीय पायल पाठक एमए (प्राइवेट) कर रही थी। टीआई उमेश यादव के मुताबिक शनिवार को उसके पिता रमेश और भाई साहिल काम पर गए थे। पायल मां के साथ घर पर ही थी। दोपहर बाद मां पड़ोस में चली गई। कुछ देर बाद जब लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। 

दस्तक के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने बेटे को कॉल कर बुलाया। साहिल ने दरवाजा तोड़ा तो पायल फंदे पर लटकी नजर आई। अशोका गार्डन पुलिस का कहना है कि उसे पायल की डायरी के कुछ पेज मिले हैं, जिसमें उसने एक दोस्त का जिक्र किया है। पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच करवाएगी, ताकि खुदकुशी की वजह सामने आ सके। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!