ATITHI SHIKSHAK की नई भर्तियां निरस्त: मंत्री PC SHARMA ने कहा (VIDEO)

भोपाल। तिरंगा यात्रा लेकर भोपाल आए अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की कोई नई भर्ती नहीं हुई है और ना ही होगी। यदि कोई हो गई है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। जिस भी अधिकारी ने नए अतिथि शिक्षक की भर्ती की होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसा कोई प्रमाण है तो हमें दे दीजिए। 

नियमितीकरण होगा, 7 तारीख को आइए

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जो वचन दिया है, उसे पूरा किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। 7 तारीख को इसके लिए बातचीत की जाएगी। उन्होंने अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल भी बुलाया है। 

भोपाल में डटे हैं हजारों अतिथि शिक्षक

शिक्षक दिवस गुरूवार पर हजारों अतिथि शिक्षक सीहोर से लंबी पदयात्रा करके ससम्‍मान तिरंगे को अपनी यात्रा का साक्षी बनाकर भारी बारिश और खराब मौसम होने के बाद भी अनेक मुसीबतों व थकान की परवाह न करते हुए भोपाल आए और यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।