हनी ट्रैप गैंग में 4 पत्रकार भी शामिल: कैलाश विजयवर्गीय | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में भाजपा के महासचिव एवं इंदौर के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक नया बयान देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने दावा किया है कि हनी ट्रैप गैंग में 4 पत्रकार भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इसके प्रमाण भी हैं। अब कैलाश विजयवर्गीय को टारगेट कर लिया गया है। मांग की जा रही है कि वो नाम उजागर करें एवं प्रमाण पेश करके पुलिस को कार्रवाई में मदद करें। 

कैलाश विजयवर्गीय सबूत सार्वजनिक करें: कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय का बयान बेहद आपत्तिजनक है। सलूजा ने कहा कि यदि उनके पास सबूत हैं, तो सार्वजनिक करने चाहिए। पार्टी में एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह की सनसनी फैलाना आपत्तिजनक है। कैलाश विजयवर्गीय को जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए, जो एसआईटी गठित हुई है, उसमें अपने बयान दर्ज कराना चाहिए।

कैलाश विजयवर्गीय भी तो सागर के प्रभारी मंत्री रहे हैं: कांग्रेस

नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि साथ ही मैं कैलाश विजयवर्गीय से यह पूछना चाहता हूं कि सागर से उनका जुड़ाव रहा है, प्रभारी मंत्री भी रहे हैं। उनको बताना चाहिए कि हनीट्रैप में जो महिलाएं सामने आई हैं, क्या उनसे उनका परिचय रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!