इंदौर। शिक्षा सत्र खुले दो माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकारी स्कूलों के छात्रों को गणवेश खरीदने के लिए राशि नहीं मिल पाई है। लाखों छात्र अब भी राशि का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग ने इंदौर जिले में छात्रों को गणवेश की राशि दी थी तो प्रदेश के अन्य जिलों में सरकारी स्कूलों के छात्रों को गणवेश सिलवाकर दी थी।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को विभाग द्वारा दो जोड़ी गणवेश खरीदने के लिए 600 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इंदौर जिले में करीब एक लाख पांच हजार छात्रों को गणवेश की राशि दी जाना है। विभाग के आला अफसर सितंबर माह के पहले सप्ताह में छात्रों के बैंक खातों में गणवेश की राशि पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। जबकि छात्रों को इस राशि से 15 सितंबर के पहले दो जोड़ी ड्रेस खरीदने के लिए कहा गया है।
जिले में करीब एक लाख छात्रों को गणवेश की राशि दी जाना है। छात्रों की मैपिंग और उनके खातों की जानकारी ले ली गई है। अब भोपाल स्तर से छात्रों के खातों में राशि पहुंचाना बाकी है। वहां से जल्द से जल्द राशि पहुंचाने की बात कही गई है।