SIHORA NEWS: जहरीली गैस का रिसाव, एक की मौत, 3 बेहोश हुए

प्राची मिश्रा/सिहोरा। आज सुबह कुएं के बोर में सबमर्सिबल डालते समय अचानक जहरीली गैस के रिसाव होने बोर में पंप डाल रहे लोग बेहोस हो गए जिनको देख बाहर खड़े किसान ने पास के खेतों में काम कर रहे किसानों को आवाज देकर बुलाया और सभी को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया जिसमें सभी को निजी वाहन से सिहोरा सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने एक किसान को मृत घोषित कर दिया है। जबकि एक कि हालत गंभीर बनी हुई है।

सिहोरा थाना के ग्राम सुहजनी (लमकना) में आज सुबह करीब आठ बजे उमेश पटैल अपने साथी अन्नू आदिवासी के साथ कन्नू पटैल के खेत में बने कुँए के अंदर बोर में सबमर्सिबल पम्प डाल रहे थे तभी अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घबराकर अन्नू ने आवाज देकर खेत में काम कर रहे लोगों को बुलाया और लोगों ने रस्सी की मदद से कुएँ में फंसे अन्नू को बाहर निकाला जबकि उमेश के बेहोश होने से उसे बाहर निकालने में समय लग गया काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया।

और निजी वाहन से सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सुनील पटैल, घनश्याम पटैल सुहजनी हथलेवा निवासी हैं,
जबकि 5 लोग बेहोश हो गए जिनमे एक कि हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों के बताए अनुसार किसी गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण मौत हुई हो सकती है मामले की जांच के बाद सत्यता सामने आएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!