MP PEB TET RESULT घोषित, यहां देखें | शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 के परिणाम

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने High School Teacher Eligibility Test – 2018 यानी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 के परीक्षा परिणामों के लिए यूआरएल ओपन कर दिया है। रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसकी डायरेक्ट लिंक सबसे नीचे दी गई है। आप सीधे क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जा सकत हैं। इस परीक्षा को संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 1 के नाम से भी पुकारा गया। 

रिजल्ट नोट में परीक्षा नियंत्रण एकेएस भदौरिया ने लिखा है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा दिनांक 01 से 11 फरवारी, 2019 को मध्यप्रदेश के 16 परीक्षा शहरों में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 (ऑनलाईन परीक्षा) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की जानकारी एवं परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है :

परीक्षा उपरांत बोर्ड द्वारा दिनांक 13.02.2019 को आदर्श उत्तर वेबसाईट पर अपलोड किये जाकर अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें प्राप्त अभ्यावेदनों पर अंतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार/अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया, जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।

इस परीक्षा में सम्मिलित कुल 16 विषयों में से अंग्रेजी विषय को छोड़कर शेष 15 विषयों (हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि एवं समाजशास्त्र) का परीक्षा परिणाम नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है।

इस परीक्षा में न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम वर्तमान में घोषित नहीं किए गए हैं। यह परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन-पत्र में दी गई समस्त जानकारियों तथा अभ्यर्थियों के समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन/परीक्षण नियुक्तिकर्ता विभाग द्वारा किया जायेगा

नियमपुस्तिका अनुसार "अंतिम उत्तर" तथा "परीक्षा परिणाम' पी.ई.बी. की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित किए गए हैं। इस वेबसाईट से अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड/ मुद्रित कर सकते हैं।

रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!