जबलपुर। गोसलपुर क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि गोसलपुर बंधा निवासी सुशीला यादव ने 4 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोगों के कथन लिए गए। जिन्होंने बताया कि सुशीला की शादी अप्रैल 2018 में बंधा निवासी सत्येन्द्र यादव से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, ससुर तेजीलाल, सास सुशीला बाई, ननद मधु दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे।
जिससे तंग होकर सुशीला ने यह कदम उठाया। बयानों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।