जबलपुर। नल से पानी न भरकर लाने के छोटे से विवाद में ओडेर में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर चाकू मारकर पति ने पत्नी को लहूलुहान कर दिया। अपने पति से बचने के लिए पत्नी ने हाई स्कूल में पहुंचकर अपनी जान बचाई।
लहुलुहान हालत में स्कूल पहुंची महिला को देखकर स्कूल में बैठे बच्चे भी डर गए। जिला अस्पताल में महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। पुलिस ने 307 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पति को पकड़ने के लिए बहादुरपुर पुलिस ने गांव की घेराबंदी की, लेकिन पति फिलहाल फरार चल रहा है। प्रीति केवट (Preeti Kewat) ने बताया कि उसका पति चंदू केवट (Chandu Kewat) निवासी थाने के पीछे बहादुरपुर से उसका विवाह पांच साल पहले हुआ था। रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले अपने मायके ओण्डेर गई थी।
गुरुवार को पति भी ओण्डेर पहुंच गया। घटना से पहले चंदू ने उससे पानी भरकर लाने को कहा, जिस पर पत्नी ने बीमारी का कारण बताकर असमर्थता जताई। इस बात से नाराज होकर चंदू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।