इंदौर। सात व्यापारियों ने फर्जी फर्म बनाकर किसानों से गेहूं खरीदा। इंदौर और देपालपुर के 200 से ज्यादा किसानों का 2 करोड़ 67 लाख रुपए बकाया था।
किसान पांच माह से व्यापारियों के चक्कर काट रहे थे, इसकी शिकायत मंडी सचिव से लेकर कलेक्टर तक को की, लेकिन व्यापारियों ने भुगतान नहीं किया। इसके बाद किसानों का गुस्सा फूटा। सोमवार शाम 12 किसान मल्हारगंज स्थित व्यापारी हरिनारायण खंडेलवाल के घर पहुंचे और ताला तोड़कर रातभर धरना देकर बैठे रहे। मंगलवार सुबह 8 किसान और पहुंच गए।
दोपहर में उन्होंने एसपी अवधेश गोस्वामी को ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार रात तक किसान व्यापारी के घर ही जमे थे। मंडी सचिव मानसिंह मुनिया ने बताया कि हमने फर्मों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। व्यापारी से संपर्क का प्रयास कर रहे हैं।