GWALIOR NEWS : मृतक को ही आरोपी बना दिया, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

ग्वालियर। मुंह बोली बहन के घर जा रहे युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई। हादसे की जांच के बाद पुलिस ने मृतक के ही खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Unintentional murder) का मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है। हादसा गिरवाई थाना क्षेत्र के बघेल ढाबा के सामने का है।  

गिरवाई थाना पुलिस ने बताया कि गोल पहाडिय़ा निवासी 48 वर्षीय सुरेश पुत्र रामसिंह (Suresh son Ram Singh) विगत 17 मई को अपनी मुंह बोली बहन गुड्डी देवी से मिलने के लिए जा रहा था। अभी वह गिरवाई थाना क्षेत्र के बघेल ढाबा के सामने पहुंचा ही था कि तभी उसकी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच की और हादसे के लिए मृतक सुरेश को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

तेज गति से चला रहा था बाइक 

थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक काफी तेज गति से बाइक चला रहा था और बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हुई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मृतक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!