ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा (District Congress Committee) के नेतृत्व में हजीरा स्थित पटेल स्कूल (PATEL SCHOOL) में वृक्षारोपण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने-अपने क्षेत्र में वृक्ष लगाना चाहिये, ग्वालियर को हराभरा बनाना चाहिये, वृक्ष जीवन का मूल आधार है। ओर प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये वृक्षरोपण करना अति आवष्यक है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नेताप्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, पूर्व नेताप्रतिपक्ष देवेन्द्र तौमर, दिनेष जेन, चेबंर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रणीण अग्रवाल, जीतू खटीक, विद्यालय के प्राचार्य सुरेष चंन्द्र गुप्ता, अध्यापक पीसी शर्मा, दीपक शर्मा, संतोष सिंह कुषवाह, अरविंद व्यास, करन सिकरवार, शुभम मधुरिया, संजय पटेल, लालू वर्मा, आकाष पाल, बंटी खटीक, रानू खटीक, राजेन्द्र लोधी, लालू वर्मा, सुषील वर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित थे।