DPC, BRCC में रिक्त पदों पर नई भर्तियां होंगी | MP SHIKSHA VIBHAG SAMACHAR

भोपाल। मध्य प्रदेश के जिला शिक्षा केन्द्र एवं विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए नई भर्तियां की जाएंगी। तय किया गया है कि ये भर्तियां संविदा या आउटसोर्स आधार पर की जाएंगी। 

मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित किया। इसी दौरान जिला शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति प्रथमत: आउटसोर्स आधार पर या संविदा से करने पर सहमति दी गई। 

संविदा पर कार्यरत अमले के यात्रा भत्तों के पुनरीक्षण और विशेष परिस्थितियों में एक से अधिक बार स्थान परिवर्तन के प्रस्ताव का समिति ने अनुमोदन दिया। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और शिक्षक-शिक्षा से सबंधित योजनाओं की समीक्षा और उनके आगामी क्रियान्वयन संबंधी निर्णय लिए गए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !