भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत बेहद गंभीर है। नर्मदा हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि गौर की हालत क्रिटिकल है। वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। नर्मदा ग्रुप की चेयरपरसन डॉ. रेणु शर्मा का कहना है कि गौर के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।
गौर से मुलाकात के लिए बुधवार सुबह से अस्पताल में भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों का तांता लगा है। फिलहाल, उनसे मिलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा रही है। गौर के रिश्तेदार भी भोपाल पहुंच गए हैं। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की तबीयत का लगातार अपडेट ले रहे हैं।
कुछ समय पहले बाबूलाल गौर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के बाद 27 जुलाई को वे भोपाल लौटे थे। बीते बुधवार को वह घर में अचानक अचैत हो गए थे। इसके बाद उन्हें एक बार फिर भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।