समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के संविदा कर्मचारियों को 90% भुगतान नहीं मिलेगा | SAMVIDA KARMACHARI

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी की तुलना में 90 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा परंतु उप मिशन संचालक मध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का कहना है कि मिशन के संविदा कर्मचारियों को समान स्तर के कर्मचारियों की तुलना में 90% वेतन नहीं मिलेगा। 

बता दें कि समग्र संयोजक समय सामाजिक सुरक्षा मिशन ने 31 जुलाई को इस संदर्भ में पत्र लिखा था। पत्र में लिखा गया था कि सामाजिक न्याय विभाग में जिला लेवल, संचालनालय पर पदस्थ समय संयोजक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के संविदा पर वर्ष 2013 से एक ही सेलरी मात्र 13,000/- रूपये प्रतिमाह पर कार्यरत कर्मचारियों पर सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, भोपाल के पत्र क्रमांक सी-2/2018/1/3 दिनांक 05.06.2018 की नीति अनुसार नियमित पदों का 5200-20200 ग्रेड पे-2400 का 90 प्रतिशत भुगतान किया जाए। 

पत्र क्रमांक/ समय /18 विविध /2019/ 21S भोपाल, दिनांक 01-08-2018  के माध्यम से उप मिशन संचालक वित्त, मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन भोपाल द्वारा कहा गया है कि मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र क्रमांक सी-2/2018/1/3 दिनांक 05.06.2018 समय सामाजिक सुरक्षा मिशन के संविदा कर्मचारियों पर लागू नहीं होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });