पति को नशामुक्ति केंद्र ले गयी पत्नी तो ससुराल वालों ने 50 लाख मांगकर घर से निकाला

इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। आरोप है पति नशा करता था। पत्नी ने उसका उपचार कराया, फिर भी आरोपितों ने 50 लाख मांगकर घर से निकाल दिया। 

पुलिस के मुताबिक आरोपित पति नीतेश चौहान, ससुर उमेश, सास किरण, जेठ नीलेश और जेठानी दीप्ति (Nitesh Chauhan, Umesh, Kiran, Nilesh and Deepti) हैं। फरियादी पूनम चौहान (Poonam Chauhan) निवासी नंदानगर ने शिकायत में बताया कि सात वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। उस वक्त पति कपड़े का व्यवसाय करता था। बाद में वह नशा करने लगा और परेशान करना शुरू कर दिया। इस बारे में मायके में बताया और उसका नशामुक्ति केंद्र (Rehabilitation centers) में उपचार भी कराया। उसे एक महीने तक मायके में भी रखा। 

ससुर और जेठ पति को तो लेकर आ गए, लेकिन उसे (पूनम को) साथ रखने मना कर दिया। वह ससुराल आई तो उससे 50 लाख की मांग की और प्रताड़ित किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!