PUNE के स्टूडेंट को इंदौर की एडवाइजरी कंपनी ने ठगा | INDORE NEWS

इंदौर। पुणे में रहने वाले एक छात्र को विजयनगर की एक एडवाइजरी कंपनी (Advisory company) ने दो लाख रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) की है। छात्र की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।    

एसएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार पुणे के क्षितिज कॉलोनी में रहने वाले किरण जाधव ने शिकायत की है कि उसके साथ विजय नगर में वे-2 स्टार कंपनी की आंशिक और नीरज ठाकुर ने धोखाधड़ी की है। उसे मई 2019 में आंशिक ने फोन लगाकर डीमेट अकाउंट खुलवाने और अन्य प्रोसेस के नाम पर रुपए जमा करवाए। जब किरण ने कहा कि उसकी सर्विस शुरू नहीं हुई तो आरोपियों ने उससे कहा कि अभी परिवार में मौत हो गई है। फिर डीमेट अकाउंट खुलवाने को कहा। बाद में आरोपियों ने उसे कहा कि आप एक अकाउंट खुलवाकर हमें दे दो। 

आरोपियों ने किरण से 1.27 लाख रुपए ले लिए। बाद में आरोपी नीरज ने किरण के अकाउंट से कई बार रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन किरण ने अपना ओटीपी नंबर नहीं दिया और अपना क्रेडिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिया।