ITARSI SDM रेत खदानों में पार्टनर है, CCTV लगाएं: भाजपा विधायक | MP NEWS

इटारसी। होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने शुक्रवार को रेस्ट हाउस में मीडिया के समक्ष इटारसी एसडीएम हरेंद्र नारायण पर दो रेत खदानों में पार्टनरशिप का आरोप लगा दिया और कहा कि पत्र लिखने के बावजूद एसडीएम ग्वाड़ी और डांडीवाड़ा रेत खदान में अवैध भंडारण की अनदेखी कर रहे हैं।

जानकारी है, प्रमाण नहीं हैं

उन्होंने कहा, एसडीएम के दफ्तर में ऐसे लाेग आकर बैठते हैं, जिन पर कई आपराधिक मामले हैं। विधायक ने कलेक्टर से मांग कर दी कि इटारसी एसडीएम दफ्तर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जाए। विधायक ने रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की। हालांकि आरोपों के प्रमाण के संदर्भ में विधायक ने बात को टाल दिया।

जांच करा लें, मैं तैयार हूं: एसडीएम

विधायक झूठे आरोप लगा रहे हैं। मेरे पास पैसा नहीं है। मेरे पिता आज भी साइकिल पर चलते हैं। विधायक काे संदेह है ताे मेरे बैंक अकाउंट की जांच करवा लें। जहां तक रेत माफिया का सवाल है मेरी रिपोर्टिंग अथॉरिटी कलेक्टर और कमिश्नर साहब हैं।’ हरेंद्र नारायण सिंह, एसडीएम