छोटे बेटे की शादी जश्न बड़े बेटे के मातम में बदला | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। छोटे भाई की 14 जून को होने वाली शादी की पत्रिका (Wedding Card) बांटकर घर लौट रहे बड़े भाई की सड़क हादसे (Road accidents) में मंगलवार देर रात निजी अस्पताल (private hospita)  मौत हो गई। 

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र भोई (Jitendra bhoi, 35) निवासी रुचि सोया कॉलोनी मांगलिया है। चचेरे भाई सुनील ने बताया कि घटना दो जून को रात करीब 10 बजे तलावली चांदा इलाके में हुई थी। जितेंद्र रिश्तेदार युवक के साथ अपने छोटे भाई लक्की (lucky) की शादी का कार्ड बाटने सेंधवा गया था। दोनों बाइक से वहां से लौट रहे थे। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात करीब तीन बजे डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक जितेंद बाइक पर पीछे बैठा था। वह चलती गाड़ी से गिर गया था जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। मृतक रुचि सोया में मशीन ऑपरेटर था। उसकी पत्नी और तीनों बच्चे बड़वाह में रहते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!