भोपाल। पिपलानी इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड के भाई ने घर आकर उसके साथ मारपीट की थी। इसके कारण वह ड्रिपेशन में था। पुलिस ने फिलहाल पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार रोहित (ROHIT) (19) आनंद नगर में रहता था और प्राइवेट नौकरी करता था। रोहित तीन भाईयों में सबसे छोटा था। शुक्रवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे उसने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। रोहित का बड़ा भाई जब लोडिंग आटो चलाकर घर लौटा तो उसने रोहित को फंदे पर लटके देखा। परिजन उसे फंदे से उतारकर जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि रोहित की एक युवती से दोस्ती थी। जिसको युवती का भाई पसंद नहीं करता था। शुक्रवार शाम को युवती के भाई ने रोहित के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह काफी तनाव में था। दिनभर बाइक पर इधर-उधर घूमने की वजह से रोहित को उसके पिता ने डांटा भी था।