टीकमगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग (SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT) द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा (TEACHERS EFFICIENCY TEST) का विरोध करना शिक्षकों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए है। साथ ही 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया है।
10वीं का रिजल्ट खराब आने पर शासन द्वारा शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी।जिले के 240 हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता सवंर्धन परीक्षा के लिए चुना गया था। परीक्षा 12 जून को होनी थी। शिक्षकों ने परीक्षा न देकर उसका बहिष्कार किया था।
शिक्षकों द्वारा परीक्षा न देने पर इसकी रिपोर्ट कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजी गई थी। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की। यह दक्षता परीक्षा शनिवार को पुलिस की निगरानी में फिर से आयोजित की जाएगी।