जबलपुर। पाटन सिविल कोर्ट शुक्रवार की दोपहर पेशी पर आए दो कैदियों को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का कारण अपसी रंजिश बताई जा रही है।
जनकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले चरगवां में 10 साल के बच्चे बादल गोस्वामी की हत्या हुई थी इसी हत्याकांड के दोनों आरोपी गुड्डू तिवारी और मुकेश तिवारी को शुक्रवार सिविल कोर्ट पाटन में लाया गया था। दोनों आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट रूम से बाहर लेकर आ रही थी तभी वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने मौके से आरोपी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दीपक जैन फरार हो गया। दोनों आरोपी जबलपुर के हनुमान ताल के रहने वाले हैं जिन्हें की सुपारी देकर बुलवाया गया था। फायरिंग के दौरान गुड्डू तिवारी के सिर पर गोली लगी है जबकि मुकेश के कंधे में गोली लगी है।