भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों एक साथ 70 आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। इनमें से 23 अफसर ऐसे हैं जिन्हे पद से हटाया तो गया लेकिन नया पद नहीं दिया गया। 11 आईएएस और 12 आईपीएस भोपाल में बेकार बैठे हैं। उनके पास कोई काम ही नहीं है।
हटाए गए 11 कलेक्टर
सुदाम पंढरीनाथ, खाडे, दीपक सिंह, शमीमुद्दीन, उमेश कुमार, शैलबाला मार्टिन, सतेंद्र सिंह, गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, पंकज जैन, राजीव रंजन मीणा
हटाए गए 12 एसपी
हिमानी खन्ना, कुमार सौरभ, जगतसिंह राजपूत, तरुण नायक, वीरेंद्र सिंह, निमिश अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा, विवेक अग्रवाल, यांगचेन भूटिया, दीपक शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, हेमंत चौहान।