SDM का फोन इग्नोर करने वाला सब इंजीनियर BRC सस्पेंड | MP NEWS

रायसेन। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रिया मिश्रा ने उपयंत्री (बीआरसी) भानुप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया। आरोप है कि उन्होंने एसडीएम का फोन तक रिसीव नहीं किया था। 

उनकी विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत सांची विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित एसएसटी दल में नियुक्त कर एसएसटी दल क्रमांक.2 में निर्धारित स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन न तो वे ड्यूटी पर मिले और न ही उन्होंने एसडीएम का फोन उठाया। पहले जारी किए गए नोटिस का जवाब भी उपयंत्री ने नहीं दिया। 

एसडीएम रायसेन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीकांत खरे द्वारा 1 मई को निरीक्षण करने पर उपयंत्री बीआरसी भानुप्रकाश ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। वे कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरतते हुए आदेश का पालन नहीं कर रहे थे।