खेल छात्रवृत्ति, तारमिस्‍त्री परीक्षा और सैना भर्ती रैली | MP NEWS

Bhopal Samachar
sanchhipt samachar
मन्दसौर। जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा ने बताया कि वर्ष 2019-20 मे जो भी खिलाडी अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भाग लेकर टीम खेलो मे विजेता/उपविजेता एवं व्यक्तिगत खेलो मे भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि‍यों के लिए जिला खेल और युवा कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त खेलो में मिलने वाली खेल छात्र वृत्ति/खेल वृत्ति के लिये 31 मई तक आवेदन आमंत्रि‍त किए गये है। अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मन्दसौर मे सम्पर्क कर सकते हैं।

तारमिस्‍त्री परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 23 मई तक आमंत्रित 

मन्दसौर। कार्यपालन यंत्री(वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक रतलाम संभाग ने बताया कि वर्ष-2019 के लिए तारमिस्‍त्री परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किये गये है, इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाईड WWW.esd.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते है, उक्‍त परीक्षा जुलाई-2019 में प्रस्‍तावित है समस्‍त दिशानिर्देश साईड पर उपलब्‍ध है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है।  

सैना भर्ती रैली 27 मई से 31 मई तक 

मन्दसौर। जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी कर्नल जय सिंह हाडा ने बताया कि मंदसौर एवं नीमच जिले के जाट रेजीमेंट सेन्‍टर के सेवारत्, सेवानिवृत्‍त पूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया कि यूनिट हेड क्‍वॉटर कोटे के तहत जाट रेजीमेंट सेन्‍टर, बरेली (उ.प्र.) में 27 मई से 31 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोलजर  जी.डी., सोलजर लिपिक ट्रेडमेन के पदों पर भर्ती की जायेगी। 

इस भर्ती में जाट रेजीमेंट सेन्‍टर के कार्यरत सैनिकों के बच्‍चे/आश्रित भाई, सेवानिव्रत्‍त सैनिकों के बच्‍चे, सैनिक विधवाओं के बच्‍चे ही भाग ले सकते हैं उक्‍त भर्ती में जाट रेजीमेंट सेन्‍टर के रिर्काड कार्यालय द्वारा जारी रिलेशन सर्टिफिकेट होना आवश्‍यक हैं। इस रैली के संबंध में विस्‍तृत जानकारी जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय के सूचना पटल कार्यालयन समय में देखी जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!