CBSE BOARD 10th RESULT: 10वीं का रिजल्ट

Bhopal Samachar
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (CBSE Result 2019) जारी कर दिया गया है. सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. CBSE Board की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. सीबीएसई की कक्षा 10 में 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.  सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट (CBSE 10th Result 2019) जारी कर दिया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.

13 स्टूडेंट्स ने हासिल की पहली रैंक

इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है. सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं. इन 13 बच्‍चों में शामिल हैं लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा के छात्र सिद्धांत पिंगोरिया, नोएडा के ही बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल के दिव्‍यांश वाधवा, सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर के योगेश कुमार गुप्‍ता, एसएजी स्‍कूल वसुंधरा गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, देवान पब्‍लिक स्‍कूल वेस्‍टेंड रोड मेरठ के वत्‍सल वार्षणेंय, सेंट जेवियर स्‍कूल मॉडल टाउन फेज टू भटिंडा की मान्‍या, नंद विद्या निकेतन धिचड़ा रिंग रोड जामनगर की आर्या झा, सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल घाट गेट जयपुर के तरुण जैन, पालघाट लायंस स्‍कूल कोप्‍पम पलक्‍कड़ केरल की भावना एन शिवदास, चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल पटेल नगर गाजियाबाद की ईशा मदान, कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी अंबाला कैंट हरियाणा की दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी, उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स शास्‍त्री नगर गाजियाबाद की अपूर्वा जैन और मयूर स्‍कूल नोएडा की शिवानी लाठ.

CBSE 10th Result 2019 Google पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1: गूगल पर जाने के बाद आपको CBSE Class 10th result 2019 सर्च करना होगा. 
स्टेप 2: आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख पाएंगे.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

ऑफीशियल वेबसाइट हुई क्रैश तो ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
http://cbseresults.nic.in/class10/class10th19.htm
https://results.gov.in/


http://delhi.indiaresults.com/
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!